Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Nov, 2025 07:16 PM

रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे और अंबाला छावनी डिवीजन ने कोहरे के कारण नंगल डैम और अंबाला छावनी जंक्शन के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने के ऑर्डर जारी किए हैं।
रूपनगर (विजय): रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे और अंबाला छावनी डिवीजन ने कोहरे के कारण नंगल डैम और अंबाला छावनी जंक्शन के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने के ऑर्डर जारी किए हैं। ऑर्डर के मुताबिक, ये ट्रेनें 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी।
विभाग ने बताया कि पहली ट्रेन नंबर 64516, नंगल डैम से सुबह 10:45 बजे अंबाला छावनी जंक्शन के लिए निकलती है और चंडीगढ़ जंक्शन होते हुए दोपहर 2:20 बजे अंबाला छावनी जंक्शन स्टेशन पहुंचती है। दूसरी पैसेंजर ट्रेन नंबर 64517 अंबाला छावनी-सरहिंद जंक्शन-नंगल डैम, अंबाला छावनी जंक्शन से सुबह 11:35 बजे अपनी मंजिल नंगल डैम के लिए निकलती है और दोपहर 3:20 बजे नंगल डैम पहुंचती है।