नकोदर में कपड़ा व्यापारी के कत्ल के बाद 5 जगह पर घटी फायरिंग की घटनाएं, सहमे लोग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2022 06:40 PM

firing at 5 places after the murder of cloth merchant in nakodar

पंजाब में कत्ल की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।

जालंधर : पंजाब में कत्ल की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। जालंधर के नकोदर में फिरौती न देने पर 7 दिसंबर को गोलियां मार कर कपड़ा व्यापारी टिंमी चावला का कत्ल कर दिया गया। इस कत्ल के बाद 24 घंटों के अंदर पंजाब में अलग अलग जिलों में फायरिंग की 5 और घटनाएं घटी हैं। इन घटनाओं में 5 लोग जख्मी हुए हैं। फायरिंग की घटनाएं जिला अंमृतसर और तरनतारन, दो घटनाएं मालवा क्षेत्र और जिला बठिंडा और एक घटना कपूरथला में घटी है। हैरानी वाली बात यह है कि अभी तक इन घटनाओं में पुलिस द्वारा किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं नकोदर में गैंगस्टर की गोली लगने से घायल भुपिन्दर सिंह उर्फ टिंमी चावला के गनमैन ने भी वीरवार को इलाज दौरान दम तोड़ दिया। 

वहीं तरनतारन में हुई फायरिंग का मामला फिरौदी से जुड़ा है। गैंगसटर हैरी चट्ठा ने आईलैट्टस सैंटर के मालिक और गांव वल्टोहा के महावीर सिंह से 15 लाख की फिरौती की मांग की है। महावीर ने पुलिस को शिकायत दी है कि बुधवार को बाइक सवार हथियारबंद तीन युवकों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिस दौरान वह बाल-बाल बचा। महावीर मुताबिक जिस समय हमला हुआ, उस समय करीब दो दर्जन से अधिक छात्र सैंटर में कोचिंग ले रहे थे। 

अमृतसर में वीरवार शाम को क्रिसटल चौंक के पास कुछ लोगों ने टैंपू चालक पर गोलियां चला दीं। यह गोली लवप्रीत सिंह की लात में लगी। लवप्रीत ने बताया कि वह एयरपोर्ट से सवारी लेकर एक होटल में छोड़ने जा रहा था तो रास्ते में उसकी झड़प कुछ होटल के कारिंदों से गई, जिन्होंने उस पर गोलियां चला दीं। इस दौरान करीब 5 नौजवानां उस पर फायरिंग की। 

इसी तरह जिला कपूरथला के थाना फगवाड़ा के अधीन आते गांव पाशटा में केस वापस न लेने को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। घायल सतपाल के अनुसार तीन युवकों द्वारा उसे केस वापस लेने को लेकर धमकाया जा रहा था, जिस दौरान उसके मना करने पर उसे गोली मार दी गई। बठिंडा के संतपुरा रोड पर भी वीरवार शाम को तीन अज्ञात नौजवानों ने गग्गू और हरमिन्दर पर गोलियां चला दीं। तलवंडी साबो में कार सवार गुरप्रीत सिंह पर गोली चलाई गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!