Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Dec, 2021 01:19 PM

ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन थाना मोहाली में (Bureau of Investigation) शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस किसी भी समय मजीठिया को गिरफ्तार कर सकती है।
पंजाब डेस्क: ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन थाना मोहाली में (Bureau of Investigation) शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस किसी भी समय मजीठिया को गिरफ्तार कर सकती है। यह एफ.आई.आर. हरप्रीत सिद्धू की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। बिक्रम मजीठिया पर NDPS एक्ट की धारा 25, 27A और 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि जल्द ही बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी हो सकती है। ड्रग्स मामले को लेकर पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है। बताने योग्य है कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू दावा कर रहे थे कि स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की रिपोर्ट में मजीठिया का नाम शामिल है। यह रिपोर्ट ए.डी.जी.पी. हरप्रीत सिद्धू का नेतृत्व में तैयार की गई है। पिछले दिनों ड्रग्स मामले को लेकर मजीठिया पर फिर लगातार आरोप लग रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here