Edited By Kalash,Updated: 15 May, 2025 04:29 PM

थाना आरफके के अंतगर्त पड़ते गांव बगेवला में बीते दिन कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई और विवाद के दौरान पीड़ित को गोली लगने से वह जख्मी हो गया।
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना आरफके के अंतगर्त पड़ते गांव बगेवला में बीते दिन कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई और विवाद के दौरान पीड़ित को गोली लगने से वह जख्मी हो गया। उक्त मामलें में थाना आरफके की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने और असलाह एक्ट की विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना आरफके के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता जुगराज सिंह पुत्र दविन्द्र सिंह वासी गांव कमाला मिड्डू ने बताया कि वह दो भाई बहन है और उसकी बहन प्रभजोत कौर का विवाह जगजीत सिंह पुत्र दलविन्द्र सिंह वासी गांव बगेवाला के साथ हुआ है, जोकि उसके बहन को मारपीट करके परेशान करता है। जुगराज सिंह ने बताया कि 14 मई 2025 को वह और उसका चाचा बलविन्द्र सिंह पुत्र जगतार सिंह गांव के नजदीक बगु वाला में कबड्डी टूर्नामैंट देखने गया था तो करीब 6.45 पर जगजीत सिंह पुत्र दलविन्द्र सिंह रिवाल्वर, अकाशदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, मंगल सिंह पुत्र साहिब सिंह वासी बगे वाला व एक अज्ञात व्यक्ति वहां हथियारों से लैस होकर आए और अकाशदीप सिंह ने ललकारा मारा और कहा कि इसको शिकायत करने का मजा चखा दो और जगजीत सिंह ने रिवाल्वर से फायर सिधा उस पर किए।
इस दौरान गोली लगने से पीड़ित जख्मी हो गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उसके चाचा बलविन्द्र सिंह ने शोर मचाया तो उक्त सभी लोग हथियारों सहित अपने मोटरसाईिकलों पर सवार होकर फरार हो गए। जुगराज सिंह ने बताया कि उके पिता दविन्द्र सिंह ने मौके पर आकर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
पीड़ित ने बताया कि जगजीत सिंह वगैरा उसकी बहन प्रभजोत कौर को परेशान करता था और उसने उसकी शिकायत की थी, जिसको लेकर उक्त लोगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। मामलें की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में जगजीत सिंह, अकाशदीप सिंह, मंगल सिंह व अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here