Edited By Radhika Salwan,Updated: 21 Jun, 2024 12:25 PM
उप-तहसील से उप-मंडल बने टांडा को फिलहाल अभी एस. डी. एम कार्यालय नहीं मिला है।
टांडा उड़मुड़- उप-तहसील से उप-मंडल बने टांडा को फिलहाल अभी एस. डी. एम कार्यालय नहीं मिला है। मार्केट कमेटी कार्यालय में आरजी के रूप में चल रहे कार्यालय को सरकारी के आदेशों के अनुसार फिलहाल आरजी रूप से बंद पड़े सरकारी स्कूल टांडा के स्पोर्ट्स हॉस्टल में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है। इस काम को जुलाई माह में पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से बंद पड़ी बिल्डिंग को रेनोवेट करके सामान भी रखा जा चुका है, लेकिन इससे पहले ही चोर बिल्डिंग में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
जिसके बाद अब टांडा पुलिस ने एस. डी. एम व्योम भारद्वाज की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। एस. डी. एम भारद्वाज ने बताया कि चोरों ने इमारत से 30 कुर्सियां, 1 पानी की मोटर, 4 पंखे, 15 बल्ब, सभी बिजली की फिटिंग, बाथरूम के सभी नल आदि चुरा लिए हैं। थानेदार बलबीर सिंह की टीम चोरों की तलाश में जुटी है, इसलिए क्षेत्र में लगे हुए सी.सी.टी.वी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।