किसानों की सी.एम. चन्नी से मीटिंग स्थगित, फूंकी मोदी सरकार की अर्थी

Edited By Kamini,Updated: 03 Jan, 2022 06:07 PM

farmers  meeting with cm channi postponed modi government s meaning blew

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला अमृतसर कोर कमेटी और जिला जनरल कमेटी की बैठक आज हुई। इसमें 18 जोनों के प्रधान सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की 5 जनवरी की फिरोजपुर रैली को रद्द करने के लिए खास रणनीति पर काम...

अमृतसर (गुरिंदर सागर): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला अमृतसर कोर कमेटी और जिला जनरल कमेटी की बैठक आज हुई। इसमें 18 जोनों के प्रधान सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की 5 जनवरी की फिरोजपुर रैली को रद्द करने के लिए खास रणनीति पर काम किया गया। बैठक में बोलते हुए प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंधेर, राज्य कार्यालय सचिव गुरबचन सिंह चब्बा, रणजीत सिंह कलेरबाला ने कहा कि जिला अमृतसर हर हाल में पूरी तरह तैयार रहे। संगठन ने जो रणनीति तैयार की है उस पर अमल होगा और मोदी की चुनावी रैलियां नहीं होंगी जब तक एम.एस.पी. गारंटी एक्ट नहीं बनता, दिल्ली समेत तमाम किसानों के मुकद्दमे वापस नहीं लिए जाते, लखीमपुर कांड में न्याय समेत स्वीकृत मांगों पर अमल नहीं होता।

बैठक को संबोधित करते हुए जर्मनजीत सिंह बंडाला, बाज सिंह सारंगड़ा, गुरलाल सिंह मान ने कहा कि 4 जनवरी को पंजाब सरकार के साथ जो बैठक थी उसे स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण प्रधान मंत्री मोदी की पंजाब दौरा बताया जा रहा है। अगली बैठक 7 जनवरी को हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगों को लागू नहीं किया तो अमृतसर में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के घर को घेर लिया जाएगा। इसके साथ ही पंजाब भर में मंत्रियों और विधायकों के घरों के सामने मोर्चा खोल दिया जाएगा। बैठक से पहले नेताओं ने अमृतसर हरिके मुख्य मार्ग पर छब्बा में सड़क जाम कर मोदी सरकार अर्थी फूंकी गई। इस मौके पर बलदेव सिंह बग्गा, कंवलजीत सिंह वन्नचड़ी, चरणजीत सिंह सफीपुर, कुलजीत सिंह काले घन्नपुर, सुखजिंदर सिंह फौजी,अंग्रेज सिंह सैंसरा, कश्मीर सिंह चाहड़पुर, कुलवंत सिंह राजातांल, कुलवंत सिंह कक्कड़, सविंदर सिंह रूपोवाली, गुरभेज सिंह झंडे, कुलबीर सिंह लोपोके, मुख्तार सिंह भंगवां सुखदेव सिंह चट्टीविंड, मनराज सिंह वल्ला सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!