Edited By Vatika,Updated: 15 Oct, 2022 03:05 PM

जांच में सन्नी भल्ला के खिलाफ कुछ भी नही मिला।
लुधियाना( राज): बहुचर्चित टैंडर घोटाले में विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेसी पार्षद और आशु के नजदीकी गगनदीप उर्फ सन्नी भल्ला को आज कोर्ट से राहत मिल गई है।
आज सन्नी भल्ला को सी.जी.एम. की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे विजिलेंस की गिरफ्त से रिलीज कर दिया गया। बता दें कि विजिलेंस की ओर से सनी भल्ला को शक के आधार पर धारा 41 (1 ) के तहत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था । जांच में सन्नी भल्ला के खिलाफ कुछ भी नही मिला।