गाड़ी में अश्लील गाने बजाने से रोकने पर परिवार पर हमला, महिला पर चढ़ा दी गाड़ी, मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2023 04:58 PM

family attacked for stopping obscene songs from being played in the car

पंजाब के अमृतसर में अजीब गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में अजीब गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भिखी पिंड में एक महिला द्वारा पड़ोसी को गाड़ी में अश्लील गाने बजाने से रोकने पर गुस्से में आए पड़ोसी ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सविंद्र सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि महिला ने दम तोड़ दिया है। घटना 7 नवम्बर की बताई जा रही है, जब एक महिला ने अपने पड़ोसी को गाड़ी में गाना बजाने पर ऐतराज जताया तो गुस्से में आए पड़ोसी ने उनके परिवार के सदस्यों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कि सविंद्र सिंह व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहीं अब खबर मिली है कि घायल महिला ने महीने भर इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सविंद्र सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह उसका पड़ोसी है, वह अकसर गाड़ी में अश्लील गाने बजाता था, जिसे एक दिन उसकी पत्नी ने रोका तो गुस्से में आए रंजीत सिंह ने उनके सोए हुए परिवार पर हमला बोल दिया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें वह और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार दौरान सविंद्र सिंह की पत्नी ने 7 दिसम्बर को दम तोड़ दिया है। अमृतसर देहाती पुलिस के थाना भिंडैसैदा के ए.एस.आई. ने बताया कि आरोपी रंजीत सिंह और उसके दो साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!