सफाई कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, पंजाब के इस जिले में शुरू हुई खास सुविधा

Edited By Kalash,Updated: 09 Jan, 2025 02:06 PM

facility for sanitation workers

सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

होशियारपुर: सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम के कमिश्नर डा. अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2025 शुरू किया गया है। 

इस अभियान के अंतर्गत सीवरमैनों द्वारा सीवर की मैन्युअल सफाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को बिना पूर्ण सुरक्षा गियर के सीवर के मैनहोल में उतरने की अनुमति नहीं है और सीवर की सफाई केवल मशीनों द्वारा की जाएगी। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि आम जनता भी इस अभियान में अपना योगदान दे सकती है। यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर सफाई करता दिखाई दे या सीवर संबंधी कोई अन्य समस्या हो, तो हैल्पलाइन नंबर या नगर निगम कार्यालय के फोन नंबर पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि शहर में जागरूकता के लिए पोस्टर और फ्लैक्स लगाए गए हैं, जो लोगों को सीवर सफाई से संबंधित नियमों और सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान संयुक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!