Edited By Kalash,Updated: 28 Dec, 2024 02:21 PM
8 घंटे डिजिटल अरेस्ट रख कर साढ़े 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
बीनेवाल/बलाचौर : साइबर ठगों द्वारा एक पूर्व सैनिक को 8 घंटे डिजिटल अरेस्ट रख कर साढ़े 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार 23 दिसंबर की बताई जा रही है। बीत इलाके के गांव सेखोवाल के रमेश शर्मा (जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार है) ने बताया कि 23 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे उन्हें +6695522510 विदेशी नंबर से कॉल आई और बाद में एक ठग द्वारा पुलिस अधिकारी बताकर वीडियो कॉल की गई और उसे कहा कि वह अंधेरी मुंबई पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर बोल रहा है।
आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। आप अपना आधार कार्ड भेजें हमें पुष्टि करनी है। आधार कार्ड नंबर बताने के बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारे खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संगरूर के नरेश गोयल द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए 2 करोड़ की धोखाधड़ी कर आपके केनरा बैंक खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
इसके लिए आपके गिरफ्तारी वारंट निकले हैं और आपको अरेस्ट करना है। उन्होंने एक और ठग से ये कहकर बात करवाई कि डी.जी.पी. साहिब से बात करो और डी.जी.पी. बने ठग ने कहा कि आपका केस मेरे पास है मैं केस को रफा-दफा कर देता हूं अगर आप एक खाते में 20 लाख रुपये आर.टी.जी.एस. के जरिए ट्रांसफर कर दो नहीं तो आपको मुंबई आना होगा और वीडियो कॉल चलती रखने पर किसी भी पारिवारिक सदस्य से बात सांझी न करने की चेतावनी भी दी।
इसके बाद पूर्व फौजी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पोजेवाल में जाकर ठगों द्वारा दिए महाराष्ट्र बैंक गाजियाबाद शाखा के खाता नंबर 60518542360 आई.एफ.एस.सी. कोड एम.ए.एच.बी. 0001332 में साढ़े 10 लाख रुपये शाम को 4.57 बजे ट्रांसफर किए जो खाता ज्योति पुत्री हरीश चंद्र नामक महिला के नाम पर बताया जाता है।
पता चला कि ठगों द्वारा आधे घंटे बाद उक्त रकम किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इसके एक घंटे बाद रमेश शर्मा को ठगी का एहसास हुआ। फिर ठगों ने कहा कि तीन लाख रुपये और दे दो जो कि सिक्योरिटी फीस है पर रमेश शर्मा ने पैसे न होने के कारण उनसे 2 दिनों का समय मांगा है। गौरतलब है कि ठगों द्वारा जिन 5 अलग-अलग फोन से कॉल की गई है सबी की डी.पी. पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें हैं। इसके बाद अब भी लगातार ठगों द्वारा पुलिस अधिकारियों की डी.पी. लगे नंबरों से कॉल आ रही है पर रमेश शर्मा फोन नहीं उठा रहे हैं।
इस संबंध में रमेश कुमार शर्मा ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज दी है। गौरतलब है कि जिला होशियारपुर में यह अपनी तरह की पहली खबर है। वहीं इस संबंध में रिजर्व बैंक लगातार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए लोगों से जागरूक रहने और डिजिटल अरेस्ट से सावधान रहने की अपील कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here