केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के लिए आई Good News, लिया गया बड़ा फैसला

Edited By Vatika,Updated: 19 Mar, 2025 04:52 PM

ethanol plant in punjab

इसे पंजाब के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 लाख टन धान से इथनाल बनाने को मंजूरी दे दी है। इसे पंजाब के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, देश में चावल की अधिक मांग न होने और गोदामों में चावल का स्टॉक अधिक होने के कारण इस साल धान की मिलिंग की रफ्तार बेहद धीमी रही है, जबकि अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, धान में नमी की मात्रा भी कम होती जा रही है और धान का वजन भी कम होता जा रहा है। अगर आने वाले दिनों में धान की मिलिंग होती है तो इससे चावल मिलों की संख्या भी बढ़ेगी, जिसका असर शैलर मालिकों को उठाना पड़ेगा। अब केंद्र सरकार द्वारा धान से इथनाल बनाने की मंजूरी मिलने से शैलर मालिकों को बड़ी राहत मिली है। 

 170 लाख टन हुई थी धान की खरीद
इतना ही नहीं, हाल ही में गोदामों से 15 लाख टन धान दूसरे राज्यों को भेजे जाने के कारण भी जगह खाली हो गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि आने वाले दिनों में 3.7-3.8 मिलियन टन धान के निपटान का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में पंजाब में 170 लाख टन धान की खरीद हुई थी, जिसको लेकर शैलर मालिकों ने उस समय भी आशंका जताई थी कि गोदामों में जगह की कमी के कारण मिलिंग के बाद धान लगाना बेहद मुश्किल होगा।

क्या कहना है शैलर मालिकों का ?
पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि अभी तक 40 प्रतिशत धान की मिलिंग हो चुकी है तथा 60 प्रतिशत धान अभी भी शैलरों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी से मिलिंग मुश्किल हो जाएगी। विभाग बेशक यह मान रहा है कि उन्हें इथेनॉल बनाने के लिए 15 लाख टन धान भेजने की केंद्र से मंजूरी मिल गई है, लेकिन मिल मालिक इसे बड़ी राहत नहीं मान रहे हैं। इसके अलावा इतनी बड़ी मात्रा में धान की कटाई करना आसान नहीं है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!