Edited By VANSH Sharma,Updated: 16 Mar, 2025 10:37 PM

कुछ दिन पहले महिता अधीन आने वाले इलाके के होले मोहल्ले में जाने वाली संगत के लिए लंगर के बीच गोलियां चलने का मामला सामने आया था,
अमृतसर (गुरिंदर सागर): कुछ दिन पहले महिता अधीन आने वाले इलाके के होले मोहल्ले में जाने वाली संगत के लिए लंगर के बीच गोलियां चलने का मामला सामने आया था, जिसमें वरिंदर पाल सिंह उर्फ विक्की नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस समय डॉनी, मन्नू गंशमपुरीया और अमर सिंह खब्बे राजपूतों द्वारा इस क़त्ल की जिम्मेदारी ली गई थी।
उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सोलन से गिरफ्तार किया है, इस बारे में अमृतसर के डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वरिंदर पाल सिंह विक्की के क़त्ल मामले में पुलिस ने आज दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है और दोनों गैंगस्टर सोलन से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर बिशंबरजीत सिंह और शरनजीत सिंह हैं और इनके साथी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार करना अभी बाकी है।
पुलिस ने बताया कि जब इनको गिरफ्तार कर अमृतसर लाया जा रहा था और रिकवरी के लिए ब्यास ले जाया जा रहा था, तो इस दौरान गैंगस्टर बिशंबरजीत सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया और गैंगस्टर बिशंबरजीत सिंह के पैर में गोली लगी। उसे बाबा बकाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।