Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Oct, 2024 06:00 PM

मोगा में कल कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि 220 के.वी. सब-स्टेशन सिंघावाला से चलने वाले 11 के.वी. वेदांत नगर फीडर और 11 के.वी. परवाना नगर में 14 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
मोगा : मोगा में कल कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि 220 के.वी. सब-स्टेशन सिंघावाला से चलने वाले 11 के.वी. वेदांत नगर फीडर और 11 के.वी. परवाना नगर में 14 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिस कारण बुकनवाला रोड, राजिंदरा एस्टेट, बगेयाना बस्ती, घल्ल रोड, वेदांत नादर, परवाना नगर, डी.एम. कॉलेज ग्राऊंड, शाम विहार आदि इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।