Edited By Kamini,Updated: 15 Jan, 2025 04:41 PM
पंजाब से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। अ
पंजाब डेस्क: पंजाब से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। अबोहर की स्थानीय रामदेव नगर में एक बुजुर्ग महिला से बुरी तरह से मारपीट करने खबर मिली है। एक बुजुर्ग महिला को बीती रात उसके ही बेटे व बहू ने घरेलू विवाद के चलते कमरे में बंधक बनाकर मारपीट कर घायल कर दिया। पड़ोसियों ने उसे उनके चंगुल से बचाया और पुलिस को सूचित किया, जिसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला को उसके बेटे और बहू ने इतनी बुरी तरह पीटा।
70 वर्षीय बुजुर्ग शीला देवी मजदूरी करती है और उसके 2 बेटे हैं। इनमें से बड़े बेटे ने मकान का आधा हिस्सा छोटे बेटे को दे दिया है, जबकि शेष हिस्से पर उसका बड़ा बेटा और उसकी पत्नी रहते हैं, जो अपने बड़े बेटे के साथ ही रहती है। महिला ने बताया कि उसकी बहू माया रानी पत्नी जयपाल उर्फ कालू ब्यूटी पार्लर में काम करती है, जिसके कारण उसे अक्सर देर हो जाती है और वह खुद भी मेहनत मजदूरी पर चली जाती है। इस घर की सिर्फ एक ही चाबी है और वह अक्सर अपनी बहू से कहती हैं कि घर की 2 चाबियां होनी चाहिए ताकि जब वह शाम को घर आए तो उसे पड़ोसियों के घर बैठने के लिए मजबूर न होना पड़े।
इससे नाराज होकर कल रात उसके बेटे और बहू ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे और उसे उसके बेटे और बहू के चंगुल से छुड़ाकर अपने घर ले गए। पड़ोसियों ने जब बुजुर्ग महिला के चेहरे से खून बहता देखा तो उन्होंने 112 हेल्पलाइन पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके बाद उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, अस्पताल में भर्ती शीला की बहू माया देवी ने बताया कि उसकी सास पड़ोसियों के बहकावे में आकर अक्सर उसे परेशान करती है और एक साल में 3 बार पुलिस पंचायत भी हो चुकी है। पड़ोसी इसका फायदा उठाकर उन्हें वहां से भगा देते हैं। कल भी उसकी सास ने पड़ोसियों के बहकावे में आकर उसकी पिटाई की और उसके पति ने उसे बचाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here