Edited By Vatika,Updated: 12 Sep, 2023 12:49 PM

वह सुबह उठा तो उसने देखा कि अमनदीप उसके साथ ही पड़ा हुआ था
मोगा: पंजाब में नशे की ओवरडोज से हो रहे युवाओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला स्थानीय कोटकपुरा बाईपास का सामने आया है, जहां प्लॉट से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह निवासी गांव बुघीपुरा के रूप में हुई है। मृतक अमनदीप माता-पिता का इकलौता बेटा था। अमनदीप सिंह की 3 साल पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिस नौजवान के साथ अमनदीप ने नशे का इंजैक्शन लगाया था, उसने पत्रकारों को बताया कि वह गत रात मोगा के गांधी रोड से चिट्टा लेकर आए। जिस पर उसने और अमनदीप ने चिट्टे का टीका लगाया और प्लाट में ही नशे की हालत में सो गया। उसने बताया कि जब नशा उतरा और वह सुबह उठा तो उसने देखा कि अमनदीप उसके साथ ही लेटा हुआ था और जब उसे उठाया गया तो वह नहीं उठा। इसकी सूचना तुरंत गांव जाकर दी। फिलहाल गांव वासियों ने इस नौजवान को पुलिस के हवाले कर दिया है।
उधर, मृतक के परिजानों और गांव वासियों ने कुछ समय के लिए मोगा-बरनाला हाईवे पर लाश रखकर धरना लगा दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दिए आश्वासन के बाद धरना उठा लिया गया। दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि लाश को मोगा के सिविल अस्पताल में रखवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।