Edited By Vatika,Updated: 12 Jun, 2023 01:35 PM

गिरफ्तार हरप्रीत सिंह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी बताया जा रहा है।
पंजाब डेस्कः कोटकपूरा डेरा प्रेमी प्रदीप हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हत्या मामले के मास्टरमाइंड गैंगस्टर हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हरप्रीत सिंह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी बताया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हरप्रीत सिंह को गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने गिरफ्तार किया। यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ एक बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोधी कार्यबल(एजीटीएफ) ने कोटकपुरा के प्रदीप सिंह हत्या मामले के मुख्य साजिशकर्ता और गैंगस्टर गोल्डी बरार के करीबी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 10 नवंबर 2022 को 6 बदमाशों ने प्रदीप सिंह की हत्या कर दी थी।''
वर्ष 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर 2022 को फरीदकोट के कोटकपूरा में उनकी दुकान में 6 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा स्थित गैंगस्टर बराड़ ने तब कथित तौर पर सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है।