कोटकपूरा में 100 स्थानों से मिला डेंगू मच्छरों का लारवा

Edited By Des raj,Updated: 04 Sep, 2018 12:48 AM

dengue mosquito larvae found in 100 places in kotakpura

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत सिविल सर्जन डा.राजिन्द्र कुमार की हिदायतों पर कोटकपूरा में डेंगू से बचाव संबंधी किए जा रहे सर्वे के दौरान डेंगू के लारवे का मिलना लगातार जारी है और 100 के करीब स्थानों से डेंगू का लारवा मिल चुका है।

कोटकपूरा(नरिन्द्र, भावित): मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत सिविल सर्जन डा.राजिन्द्र कुमार की हिदायतों पर कोटकपूरा में डेंगू से बचाव संबंधी किए जा रहे सर्वे के दौरान डेंगू के लारवे का मिलना लगातार जारी है और 100 के करीब स्थानों से डेंगू का लारवा मिल चुका है। सेहत विभाग के हैल्थ इंस्पैक्टरों ने बताया कि अब तक कोटकपूरा में 96 स्थानों से डेंगू मच्छरों का लारवा मिला है, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आज टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे के दौरान लाजपत नगर और सुर्गापुरी में 7 स्थानों से डेंगू मच्छरों का लारवा पाया गया। सेहत अधिकारियों ने बताया कि डेंगू के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करने के बावजूद भी कई घरों में से टीमों को बार-बार लारवा मिल रहा है, जोकि बहुत ही चिंताजनक है।

 डा. कमलदीप कौर जिला एपीडिमोलॉजिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटकपूरा में डेंगू सर्वे जुलाई महीने से जारी है। सर्वे के दौरान टीमों द्वारा घरों में जाकर कूलरों, फ्रिजों की ट्रे, टैंकियों, टायरों और छतों पर पड़े कबाड़ आदि की चैकिंग की जा रही है और डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में कूलरों, फ्रिज की ट्रे और गमलों आदि को हर सप्ताह अच्छी तरह साफ करके सुखाकर दोबारा प्रयोग में लाएं क्योंकि डेंगू फैलाने वाला खास किस्म का मच्छर इन स्थानों पर पलता है। डा. कुलदीप धीर सीनियर मैडीकल अफसर कोटकपूरा ने बताया कि टीमों के द्वारा अलग-अलग हाईरिस्क इलाकों में सर्वे जारी है और फॉगिंग के लिए नगर कौंसिल दफ्तर को लिखकर भेजा गया है। यहां यह भी बताना बनता है कि चाहे सेहत विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर कौंसिल को फॉगिंग आदि के लिए लिखा गया है परंतु शहर में कहीं भी फॉगिंग मशीन चलती दिखाई नहीं दे रही। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!