डेंगू के 3 मरीजों की मौत, संख्या 850 तक हुई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Oct, 2017 11:01 PM

deaths of 3 patients of dengue number 850

महानगर में पिछले 4 दिनों में 3 मरीजों की डेंगू से मौत हो गई है। तीनों मरीज दयानंद अस्पताल में भर्ती...

लुधियाना(सहगल): महानगर में पिछले 4 दिनों में 3 मरीजों की डेंगू से मौत हो गई है। तीनों मरीज दयानंद अस्पताल में भर्ती थे। इनमें मरीज तेजिंद्र सिंह (36) कुपवाड़ा जम्मू, महिला रजनी खुल्लर (52) होशियारपुर तथा दिलीप (25) न्यू चंद्र नगर लुधियाना का रहने वाला था। अब तक अकेले दयानंद अस्पताल में 10 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 650 के करीब मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। 

सेहत विभाग के सूत्रों की मानें तो शहर के प्रमुख अस्पतालों में 850 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। दूसरी ओर जिला मलेरिया अफसर डा. रमेश भगत ने आज 100 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। इसके अलावा 275 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। उक्त सभी मरीज लुधियाना के रहने वाले हैं। विशेषज्ञों की मानें तो पिछले 15 दिनों में डेंगू के मरीजों की काफी वृद्धि हुई है। दयानंद अस्पताल की एमरजैंसी और वार्डों में डेंगू के मरीजों की भरमार है। अस्पताल में कई बार हाऊस फुल की स्थिति पैदा होने पर मरीजों की भर्ती कुछ घंटों के लिए रोक देनी पड़ती है। 

सेहत विभाग के अधिकारी पूरी तरह होमवर्क न करने के कारण स्थिति को टालने में लगे हुए हैं। जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं, उनके घरों के आसपास फोकल स्पे्र नहीं करवाया जा रहा है, जिससे बीमारी बढऩे की आशंका बरकरार है। पिछले 4 दिन में 3 मरीजों के डेंगू से मरने के बारे में पूछने पर डा. रमेश भगत ने कहा कि उनके पास इन मरीजों की रिपोर्ट नहीं पहुंची है।

क्या हैं लक्षण 
डा. संदीप पुरी के अनुसार तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, बदन दर्द, ठंड लगकर बुखार होना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। बुखार होने पर इन दिनों पैरासीटामोल का इस्तेमाल करें तथा दर्द निवारक दवाएं एस्प्रिन, बू्रफीन, डिस्प्रिन का इस्तेमाल हरगिज न करें। डेंगू के लक्षण सामने आने पर विशेषज्ञ अथवा अस्पताल से सम्पर्क करें।

कैसे करें बचाव 
दयानंद मैडीकल कालेज के प्रिंसीपल और मैडीसन विभाग के प्रमुख डा. संदीप पुरी ने कहा कि इन दिनों बदन ढंककर रखने वाले कपड़े पहनें। घरों में मच्छरों के प्रतिरोधकों मैट, स्प्रे आदि का इस्तेमाल करें। अपने घरों में लगे कूलरों, गमलों, बेकार पड़े बर्तनों तथा आसपास पानी खड़ा न होने दें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!