Edited By Kalash,Updated: 16 May, 2024 11:21 AM
गांव खीवा खुर्द के नौजवान की पिछले दिनों साईप्रस में मौत हो गई, इससे गांव व आस-पास के इलाके में शोक की लहर फैल गई।
भीखी : गांव खीवा खुर्द के नौजवान की पिछले दिनों साईप्रस में मौत हो गई, इससे गांव व आस-पास के इलाके में शोक की लहर फैल गई। परमजीत सिंह नंबरदार ने बताया कि गांव खीवा खुर्द के नौजवान भुपिंदर सिंह (36) पुत्र बलवीर सिंह 7 वर्ष पहले रोजी-रोटी की तलाश में वर्क परमिट पर साईपस देश में काम करने के लिए गया था।
यह नौजवान गऊओं के फार्म में काम करता था, जिसकी बीती 14 मई 2024 को एक बैल के टक्कर मारने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त नौजवान गरीब परिवार से संबंधित है जो कि 3 भाइयों में से बीच का है। मृतक नौजवान के अभिभावकों ने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक नौजवान के शव को जल्द भारत लाया जाए व अभिभावकों हवाले किया जाए। इस मौके बूटा सिंह, हरबख्श सिंह, हरदीप सिंह व परमजीत सिंह नंबरदार, हैप्पी सिंह उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here