Edited By Kamini,Updated: 30 Sep, 2023 03:21 PM

थाना दौरागला के अंतर्गत गांव गाहलड़ी में छुट्टी पर आए सैनिक पर 5 युवकों ने हमला कर उसकी राइफल, पिस्तौल समेत 6 रौंद, एक मोबाइल फोन और 18 हजार रुपए नकदी लूट लिए और उसकी कार की तोड़फोड़ कर फरार हो गए
दीनानगर : थाना दौरागला के अंतर्गत गांव गाहलड़ी में छुट्टी पर आए सैनिक पर 5 युवकों ने हमला कर उसकी राइफल, पिस्तौल समेत 6 रौंद, एक मोबाइल फोन और 18 हजार रुपए नकदी लूट लिए और उसकी कार की तोड़फोड़ कर फरार हो गए। सैनिक का फिलहाल सिविल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज चल रहा है। वहीं दोरांगला पुलिस ने 3 युवकों के नाम पर और 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 379 बी, 324, 323, 341, 427, 506, 148, 149 और 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी भी फरार हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख मंजीत सिंह ने बताया कि हरपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गाहलड़ी ने पुलिस को बताया कि वह सेना में 20 सिख रेजीमेंट काहनपुर में तैनात है और एक महीने की छुट्टी पर घर आया है। घर पर मुरम्मत का काम चल रहा हूं। गत दिन वह अड्डा गाहलड़ी से सामान खरीदकर घर जा रहा था, जब गली के पास खाली प्लॉट पर पहुंचा तो वहां जसकर्णप्रीत सिंह निवासी गाहलड़ी, सुखदीप सिंह उर्फ घुदा, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी रुडियाना और 3-4 अज्ञात लड़के खड़े थे। गाड़ी रोकी और उन्हें रास्ते से हटने को कहा तो वे गालियां देने लगे और धमकी देते हुए कहने लगे कि पता नहीं हम यहां क्यों खड़े हैं। जब हरपिंदर सिंह गाड़ी से बाहर निकला तो जसकर्णप्रीत सिंह ने तेजधार हथियार से सिर पर वार कर दिया जिससे वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान सुखदीप सिंह उर्फ घुदा ने उसकी टांगों पर वार किया, जो घुटने के नीचे लगा। जब उसने शोर मचाया तो उसके पिता गुरनाम सिंह और गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए।
जवान ने आगे बताया कि उसके पिता व गांवों वालों को आता देख उक्त युवकों ने उसकी कार (23 बीएच 9134) का शीशा तोड़ दिया और लाइसेंसी रायफल 12 बोर डीबीबीएल व मोबाइल फोन, 18 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा लाइसेंसी पिस्टल समेत 6 रौंद झपट कर ले गए। उधर, थाना प्रमुख मनजीत सिंह ने बताया कि हरपिंदर सिंह के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here