Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2025 02:21 PM

मृतकों की उम्र 25 से 50-55 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पटियाला/नाभा : नाभा ब्लॉक के गांव ककराला के रेलवे ट्रैक पर 2 अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नाभा के शवगृह में रखवा दिया है।
फिलहाल दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी, न ही उनकी जेबों से कोई पहचान पत्र मिला। ये शव रेलवे पटरियों पर कैसे पहुंचे या ये लोग ट्रेन से गिर गए? पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। मृतकों की उम्र 25 से 50-55 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
इस मौके पर नाभा रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी गुरवंत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगहों से दो शव मिले हैं। ये शव कुछ दूरी से बरामद किए गए। जिसमें एक व्यक्ति का पैर कट गया है तथा दूसरे व्यक्ति का शरीर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी भी व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। फिलहाल हमने नाभा के आसपास के गांवों और पुलिस चौकियों को सूचित कर दिया है और उसके बाद ही पता चलेगा कि ये लोग कौन हैं।