Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 May, 2025 09:47 PM

जालंधर शहर में कल तेज आंधी और बारिश के कारण कई जहां कई पेड़ गिर गए वहीं कंपनी बाग चौक मैं लगा तिरंगे का पोल भी तेज आंधी तूफान के कारण नीचे गिर गया। खंभे के गिर जाने के कारण सड़क पर खड़े एक युवक की मृत्यु हो गई थी।
जालंधर (कुंदन पंकज) : जालंधर शहर में कल तेज आंधी और बारिश के कारण कई जहां कई पेड़ गिर गए वहीं कंपनी बाग चौक मैं लगा तिरंगे का पोल भी तेज आंधी तूफान के कारण नीचे गिर गया। खंभे के गिर जाने के कारण सड़क पर खड़े एक युवक की मृत्यु हो गई थी। जालंधर शहर में कई जगहों पर ऐसे ऊंचे खंभे लगे हुए हैं, जोकि दुर्घटना का कारण बनते नजर आ रहे हैं। क्योंकि इन ऊंचे खबों के चारों तरफ कोई भी सपोर्ट नहीं दी गई। तेज हवाएं चलने के कारण इन खंभों के नीचे जो पेच लगे होते हैं, वह तेज हवाएं चलने के कारण कमजोर हो जाते हैं। नगर निगम के आला अधिकारियों को चाहिए शहर के अन्य रास्तों पर लगे ऐसे ऊंचे खंभों के चारों तरफ स्टील वायर लगाकर पक्की सपोर्ट करनी चाहिए ताकि अंधेरी तूफान आने के कारण यह खंभे अपनी मजबूती के साथ खड़े रहें, ताकि शहर में ऐसी अप्रिय घटना फिर से ना घटित हो सके।