Edited By Vatika,Updated: 25 Nov, 2023 11:06 AM
थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि आरोपी उग्गी निवासी सतनाम बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जालंधर: जिले के थाना सदर के अंतर्गत आते प्रतापपुरा में कर्जे से तंग आकर युवक ने सुसाइड कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान प्रतापपुरा निवासी सागर थापड़ के रूप में हुई है।
आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव हो कर कारण भी बताया। युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही परिजनों ने सागर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भी दाखिल करवाया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। मौके पर थाना सदर की पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सागर की पत्नी मिनाक्षी के बयानों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि आरोपी उग्गी निवासी सतनाम बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।