Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2023 10:35 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल आदमपुर पहुंच रहे हैं।
जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल आदमपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल सी.एम. मान पिछले काफी समय से लंबित पड़े आदमपुर फ्लाईओवर के कार्य को हरी झंडी देंगे तथा साथ ही कल होने जा रही पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में कई अन्य कार्यों को भी हरी झंडी मिलने वाली है। बताया यह भी जा रहा है कि कल की मीटिंग के दौरान 26 हजार टीचरों को पक्का करने संबंधी भी फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि आदमपुर फ्लाईओवर, जोकि हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ता है तथा मेन नैशनल हाईवे है, पर रुके पड़े फ्लाईओवर के कार्य के चलते आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन धूल-मिट्टी व भारी खड्डों के बीच फंस वाहन चालक खुद को कोसते नजर आ रहे थे, जिससे कि अब निजात मिलने वाली है। वहीं कल पंजाब कैबिनेट की मीटिंग भी रखी गई है, जिसमें कई लोगों की मांगों को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा।