Edited By Vatika,Updated: 05 Apr, 2023 09:35 AM

वली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 40 हजार से अधिक छात्र है
पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नौजवानों के नाम संदेश जारी किया है। सोशल मीडिया पर लाइव होकर सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों को Start Up में मदद करेगी।
पंजाब के नौजवानों में बहुत हुनर है, जिसके तहत हाई प्रोफाइल नौकरी के लिए कोशिश करे। पंजाब के नौजवान पढ़ाई से दूर हो रहे है क्योंकि पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी में सिर्फ 34 से 35% दाखिले रह गए है जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 40 हजार से अधिक छात्र है जिसमें 5200-5700 पंजाब के है।
पंजाब सरकार छात्रों को हर सुविधा देगी जो काम करने के लिए आगे बढ़ना चाहते है। सी.एम. मान का कहना है कि अपना आदर्श खुद बनो.. मैं चाहता हूं कि नौजवान नौकरियां मांगने वाले नहीं बल्कि बांटने वाले बने। महीने में 2 बार नौजवान सभा होगी, जिसमें छात्रों से आइडिए लिए जाएंगे और सरकार उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगी।