Edited By Kalash,Updated: 29 Mar, 2025 02:11 PM

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज अपने हलके धुरी के घनौरी कलां स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस में अभिभावक-अध्यापक मिलनी में पहुंचे हुए थे।
पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घोषणा की है कि इस बार पंजाब में धान का सीजन 1 जून से शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार हाइब्रिड बीजों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार किसानों को असली बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज अपने हलके धुरी के घनौरी कलां स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस में अभिभावक-अध्यापक मिलनी में पहुंचे हुए थे। इस दौरान दिल्ली के पुर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। अभिभावक-अध्यापक मिलनी के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार धान का सीजन 1 जून से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 6-6 या 7-7 जिलों के 4 जोन बनाए जाएंगे, जिनमें अलग-अलग तारीखों पर धान की बुआई होगी। इस तरह यह सीजन लंबे समय तक चलेगा, जिससे सभी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस बार हाईब्रिड बीजों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वह किसानों को असली बीज (पी.आर. 126, 127, 128 और 129) उपलब्ध करावाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 16-17 जून से बिजली मिलनी शुरू हो जाती थी, जिससे सीजन अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चला जाता था, लेकिन तब तक नमी का स्तर बढ़ जाती है। FCI द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार नमी का स्तर 18 प्रतिशत है। इसलिए इस बार धान का सीजन एक जून से शुरू हो रहा है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि बिजली-पानी की पूरी व्यवस्था कर ली गई है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here