Edited By Kamini,Updated: 02 Jan, 2025 01:29 PM
माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर पंजाब सरकार ने बाकी निगमों के साथ साथ जालंधर निगम के चुनाव भी 21 दिसंबर को करवा लिए थे।
जालंधर : माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर पंजाब सरकार ने बाकी निगमों के साथ साथ जालंधर निगम के चुनाव भी 21 दिसंबर को करवा लिए थे। इस प्रकार निगम चुनाव को संपन्न हुए दो सप्ताह होने को हैं परंतु अभी तक ना तो जालंधर निगम के पार्षद हाउस का गठन हुआ है और ना ही पहली बैठक बुलाई गई है। इसी कारण अभी तक मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की भी अनौपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को हुए निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा 38 सीट पर विजय प्राप्त की थी परंतु बहुमत का आंकड़ा 43 था जिसके चलते आप के पास पांच पार्षदों की कमी थी। ऐसे में दलबदल का खेल चलाया गया और 6 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया जिस कारण सत्तापक्ष ने 44 का आंकड़ा छू लिया। 'आप' में शामिल होने वालों में 2 पार्षद कांग्रेस के, 2 भाजपा के और 2 पार्षद आजाद रूप से जीते थे, जिन्होंने जीत प्राप्ति के बाद पार्टी बदल ली और सतापक्ष क दामन थाम लिया।
इस प्रकार आम आदमी पार्टी बहुमत से एक सीट आगे तो हो गई है परंतु माना जा रहा है कि जालंधर में अभी भी दलबदल के चांस बने हुए हैं और कुछ और जीते हुए पार्षद आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं। पता चला है कि आप नेतृत्व इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए आने वाले एक दो दिनों में कुछ और जीते हुए पार्षद आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं।
दलबदल के बाद ही बुलाई जाएगी हाउस की बैठक, सदन में चुना जाएगा मेयर
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो एक दो दिन में कुछ और पार्टियों से जीते पार्षदों को आप में शामिल करने के बाद ही जालंधर निगम के हाउस की पहली बैठक बुलाई जाएगी। हाउस की बैठक दौरान ही मेयर , सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो किया जाएगा परंतु उससे पहले ही पार्टी नेतृत्व तीनों नामों को फाइनल कर चुका होगा। पार्टी नेतृत्व से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तीनों ही नाम लगभग फाइनल किए जा चुके हैं। जालंधर के मेयर का चुनाव जहां साफ छवि के आधार पर किया गया है, वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए जातिगत, महिला और हिंदू सिख तथा दलित वर्ग से जुड़े समीकरण ध्यान में रखे गए हैं।
उभर रहे हैं कई दावेदार
जिस प्रकार निगम चुनाव हुए दो सप्ताह होने को हैं और अभी तक हाउस की पहली बैठक नहीं बुलाई गई और मेयर का नाम भी घोषित नहीं किया गया, उस कारण मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए नित्य नए नए दावेदार उभर रहे हैं। कई नवनिर्वाचित पार्षद तो इसे लेकर खुद को ही लाइमलाइट में ला रहे हैं और कई समर्थक अपने अपने विशेष नेता की हवा बनाने में लगे हुए हैं। पता चला है कि तीनों नामों के लिए पंजाब यूनिट और दिल्ली यूनिट द्वारा हामी भरी जा चुकी है और एक दो दिन में सब कुछ फाइनल हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here