Edited By Kalash,Updated: 17 Dec, 2024 11:29 AM
जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव कानपुर के समीप एक युवती ने तेज रफ्तार कार से साइकिल सवार को टक्कर मार दी
जालंधर : जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव कानपुर के समीप एक युवती ने तेज रफ्तार कार से साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे की सूचना थाना मकसूदां पुलिस को दी गई तथा अस्पताल पुलिस पार्टी पहुंची तथा जांच शुरू की।
बिरसा मुंडा निवासी उरीकोल बिकवाबदा थाना कड़ा बिकूअदाग करंती झारखंड हाल निवासी हैडो बेट नवांशहर ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका बेटा महादेव मुंडी उर्फ देव राज हाल निवासी कानपुर आबादी जालंधर में स्थित एक फैक्टरी से काम करता था। वह प्रतिदिन की तरह वह फैक्टरी से छुट्टी करके साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब वह जी.टी. रोड जालंधर-पठानकोट रोड पर स्थित गांव कानपुर के पुल के नजदीक पहुंची तो एक तेज रफ्तार ब्रीजा कार ने उसे टक्कर मार दी।
कार को एक लड़की चला रही थी जिस कारण महादेव मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। जिसकी गत देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। कार चालक युवती कार सहित मौके से फरार हो गई।
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि टक्कर मार कर भागने वाली ब्रीजा गाड़ी का नंबर पुलिस को दे दिया गया है तथा पुलिस गाड़ी की भी तलाश कर रही है। जानकारी देते थाना मकसूदां के ए.एस.आई निरंजन ने बताया कि कार चालक विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया तथा कार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here