Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 06:38 PM

हरियाणा का एक व्यापारी रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठा, लेकिन जब वह बस स्टैंड पर ऊतरा तो उसकी जेब कटी हुई थी। ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार 2 अन्य लुटेरों ने व्यापारी की जेब काट कर 50 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी व्यापारी को बस स्टैंड पर ऊतार कर फरार हो गए।
लुधियाना (तरुण) : हरियाणा का एक व्यापारी रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठा, लेकिन जब वह बस स्टैंड पर ऊतरा तो उसकी जेब कटी हुई थी। ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार 2 अन्य लुटेरों ने व्यापारी की जेब काट कर 50 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी व्यापारी को बस स्टैंड पर ऊतार कर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने चौंकी बस स्टैंड की पुलिस को वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को इलाके के एक ढाबे के बाहर से काबू कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी 50 हजार रुपए लेकर फरार है।
पीड़ित मंगा राम निवासी यमुनानगर, हरियाणा ने बताया कि वह सब्जी का काम करता है। आलू का सौदा करने के लिए वह जगराओं गया था। जगराओं से लुधियाना ट्रेन के जरिए आया। रेलवे स्टेशन के बाहर आकर बस स्टैंड की ओर जाने के लिए वह एक ऑटो में बैठा। आटो में चालक सहिक कुल 3 लोग बैठे थे। बस स्टैंड पहुंच कर जब उसने जेब संभाली तो उसकी जेब कटी हुई थी। उसकी पैंट की जेब में 50 हजार रुपए थे। उसने शोर मचाया तो चालक सहित लुटेरे मौके से फरार हो गए, जिसके बाद उसने ऑटो का नंबर नोट कर पुलिस को शिकायत दी।
जांच अधिकारी ए.एस.आई. राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित मंगा राम के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी 50 हजार रुपए लेकर फरार है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऑटो चालक अक्षय कुमार उर्फ बंटी व मलकीत सिंह उर्फ मीता के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपी विजय कुमार उर्फ टिेकू की पुलिस तलाश कर रही है।