Edited By Radhika Salwan,Updated: 21 Jul, 2024 07:11 PM
पंजाब के बटाला में इमीग्रेशन ऑफिस के बाहर गोलियां चलाने के मामले में आरोपियों को काबू किया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के बटाला में इमीग्रेशन ऑफिस के बाहर गोलियां चलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक पिस्तौल और दो कारें जब्त की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई थी, जिस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि वारदात के समय उसके दो साथी उसके साथ थे, जिन्हें भी काबू कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान महकदीप सिंह, जगदीश सिंह और पारस के रूप में हुई है।
बता दें कि प्रारम्भिक जांच से यह सामने आया है कि विदेश में रहने वाले किसी उनके परिचित ने ही उन्हें यह घटना को अंजाम देने के लिए कहा था, वो भी दस हजार रुपए के लालच में। जांच में यह भी सामने आया है कि इस मामले में विदेश से फिरौती मांगी गई है। फिलहाल आगे की जांच जारी है, और ज्यादा खुलासे होने की उम्मीद है।