Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2023 07:55 PM
![budha nala wreaking havoc in this area of ludhiana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_7image_19_55_14554964314-ll.jpg)
बारिश बंद रहने के बावजूद बुड्ढे नाले में पानी का लेवल डाऊन होने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते अब तक बुड्ढे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर चंद्र नगर, न्यू दीप नगर, कुंदनपूरी, शिवपूरी में घुसने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लुधियाना (हितेश) : बारिश बंद रहने के बावजूद बुड्ढे नाले में पानी का लेवल डाऊन होने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते अब तक बुड्ढे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर चंद्र नगर, न्यू दीप नगर, कुंदनपूरी, शिवपूरी में घुसने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बुडढा नाला ताजपुर रोड के साथ लगते एरिया में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। जहां 24 घंटे के भीतर दो बार बाँध टूटने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। इसके लिए नगर निगम अधिकारियों द्वारा पिछले हिस्से से काफी ज्यादा पानी आने का हवाला दिया जा रहा है और आगे सतलुज दरिया में लेवल ज्यादा होने की वजह से पानी की निकासी न होने की समस्या आ रही है, जिससे नगर निगम द्वारा बुड्ढे नाले की सफाई के अलावा किनारों को पक्का करने के लिए की गई मेहनत पर पानी फिर गया है, जिसका नतीजा साथ ताजपुर रोड के साथ लगते रिहायशी एरिया, झुग्गियों, इंडस्ट्री यूनिटों में भी पानी घुसने की समस्या आ रही है। वहीं नगर निगम द्वारा शुरू किए गए बचाव प्रबंधों का जायजा लेने के लिए विधायक भोला ग्रेवाल, हरदीप सिंह मुंडीया, कमिश्नर शेना अग्रवाल, एडिशनल कमिश्नर आदित्य द्वारा साइट विजिट की गई तथा स्थिति का जायजा लिया गया।