Edited By Urmila,Updated: 11 Feb, 2025 01:49 PM
![ludhiana businessman duped](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_23_06_253988711fraud1-ll.jpg)
खुद को साऊथ के सरकारी अधिकारी बताकर ऑडर दिलवाने का झांसा देकर कारोबारी से 1.38 करोड़ रुपए ठग लिए।
लुधियाना (राज) : खुद को साऊथ के सरकारी अधिकारी बताकर ऑडर दिलवाने का झांसा देकर कारोबारी से 1.38 करोड़ रुपए ठग लिए। इस मामले में थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने सचिन लाकरा की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस शिकायत में सचिन ने बताया कि एम.एस. शिरीधरन, राजाशेखर, पीमिलापु, राजा, गुडीपत्ती दुर्गा महेश, ऐडार लेन बाबू ने आपस में मिलकर साजिश के तहत खुद को तमिलनाडू, कर्नाटका और केरला का सरकारी अधिकारी बताया था। आरोपियों ने उसे ऑडर दिलवाने का झांसा दिया था। ऐसा कर आरोपियों ने करोड़ों रुपए हड़प लिए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here