Edited By Kalash,Updated: 08 Feb, 2025 01:56 PM
![police raid in ludhiana hotels](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_56_292011818prostitutionracket-ll.jpg)
बस स्टैंड के निकट 2 होटलों में पुलिस ने रेड की।
लुधियाना (तरुण): बस स्टैंड के निकट जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले 2 होटलों में पुलिस ने रेड की। इसमें धंधा करने वाली 3 लड़कियों सहित 5 लोगों को पुलिस ने काबू किया है। थाना प्रभारी बलविन्द्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के निकट गु्प्त सूचना के आधार पर जी स्टार ओर अरमान होटल में रेड की। दोनों होटल से 3 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। जबकि जी स्टार होटल के मालिक व मैनेजर बंटी व अरमान होटल के मालिक ओर मैनेजर परवेज खान को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई 3 लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि लड़कियों से होटल का मालिक जिस्मफरोशी का धंधा करवा रहा है। पुलिस ने लड़कियों को अदालत में पेश कर उनके धारा 164 के बयान दर्ज करवाए है। होटल मालिक व मैनेजर बंटी ओर परवेज के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। उन्हें अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासल किया गया है।
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और
बस स्टैंड स्थित होटल में बैठेने वाले मैनेजर और मालिक पर यह कहावत फिट बैठती है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के कुछ और है। दरअसल बस स्टैंड के निकट अधिकतर होटल के मालिक रसूखदार है जो कि करिंदों के नाम पर होटल की लीज बनवाते है। पुलिस रेड के दौरान इन करिंदों को मालिक समझ कर पुलिस गिरफ्तार कर लेती है जबकि रसूखदार असली होटल के मालिक इन करिंदों को कुछ घंटो में छुड़वा कर वापिस धंधे पर बिठा देते है। कहने का तात्पर्य है कि बस स्टैंड के निकट जिस्मफरोशी का धंधा करने वाला ग्रुप एक माफिया का रुप धारण कर चुका है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इनकी असलियत की जानकारी नहीं है परंतु राजनेता ओर रसूखदारों के दबाव में पुलिस अक्सर काम करती है।
लड़कियां करती है चिट्टे का नशा
होटल में धंधा करने वाली लड़की एक रात का 5 हजार से 10 हजार रुपए चार्ज करती है। जिनमें से कई लड़कियां चिट्टे का मंहगा नशा करती है। जवाहर नगर कैंप के अधिकतर नशा तस्कर इन लड़कियों को चिट्टे की सप्लाई करने के लिए इन होटल में जाते है। थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाका जवाहर नगर कैंप चिटटे की तस्करी के लिए मशहूर है। इसके बावजूद चिट्टा ओर जिस्मफरोशी का धंधा किन कथित राजनेताओं और रसूखदारों की शह पर चल रहा है यह बात भी जगजाहिर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here