Edited By Kamini,Updated: 27 Dec, 2024 07:05 PM
पंजाब में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया जहां भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी।
मोगा : पंजाब में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया जहां भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा अवैध संबंधों के शक में भाई द्वारा बहन की हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार रानी कौर पत्नी स्वर्गीय नछत्तर सिंह निवासी वैरोके थाना छोटेसर ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि ममपाल सिंह और उसकी बहन विरजोत कौर गांव वैरोके में अपने नाना-नानी के घर पर रहते थे। भाई को अपनी बहन वीरजोत कौर पर किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। गुरुवार की सुबह वीरजोत कौर बिना किसी को बताए घर से चली गई और रात को वापस आई, जिस कारण ममपाल सिंह और वीरजोत कौर में बहस हो गई।
इस बीच उनकी नानी रानी कौर ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ममपाल सिंह ने तैश में आकर अपनी बहन विरजोत कौर को पीट-पीटकर मार डाला और अपनी नानी को धमकाकर चुप करा दिया। इसके बाद ममपाल सिंह ने वीरजोत कौर के सिर से बहे खून को चादर से साफ किया और उसके सिर पर रुमाल बांध दिया और वीरजोत कौर को दूसरे कमरे में बिस्तर पर लिटा दिया और खुद वहां से फरार हो गया। मुद्दई नानी रानी कौर ने घटना की सूचना पुलिस थाना समालसर में दी जिसके बाद पुलिस थाना स्मालसर के मुख्य अधिकारी एसआई जनक राज मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा तलाश करने पर आरोपी को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here