Edited By Vatika,Updated: 28 Dec, 2023 03:03 PM
गांव भिंडी नैन मैं 5 करोड़ की हीरोइन सहित तीन स्मगलर गिरफ्तार
अमृतसर( नीरज): भारत-पाकिस्तान सीमा से निकटवर्ती गांव भिंडी में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 5 करोड़ की हैरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की आवाज सुनने के बाद बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस ने एक ट्रैप लगाया जिस दौरान एक तस्कर ड्रोन से फेंकी गई हैरोइन की खेप उठाकर फरार होने की कोशिश कर रहा था जिसको मौके पर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच दौरान पास ही के एक मकान में छिपे 2 अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस की तरफ से इससे पहले भी 3 स्मग्लरों को गिरफ्तार किया गया था।