Edited By Kamini,Updated: 15 Feb, 2025 01:13 PM
![big revelations about the youth caught smuggling heroin from pakistan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_13_020606464heroinsummggling-ll.jpg)
पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं।
दौरांगला/बमियाल: पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पिछले साढ़े 3 महीने से पठानकोट जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की सप्लाई के सुराग मिलने के बाद तारागढ़ से गिरफ्तार युवकों से पता चला है कि पैसों के लालच ने युवा पीढ़ी को नशा व हथियार तस्करी समेत अपराध की दुनिया में धकेलना शुरू कर दिया है।
करीब एक सप्ताह पहले एसटीएफ अमृतसर की टीम ने इस धंधे में संलिप्त 3 युवकों को गिरफ्तार किया था और उनकी सूचना के आधार पर ड्रोन के जरिए सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल के एक श्मशानघाट से हेरोइन की खेप बरामद की गई थी। तारागढ़ पुलिस ने एक ड्रोन बरामद किया जो खराब हो गया था और छुपा कर रखा गया था। आरोपियों की पहचान पुराना तारागढ़ निवासी दीपक सैनी, वरुण सैनी और राहुल सैनी के रूप में हुई है।
तीनों को आज फिर अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इसके अलावा बाद में आरोपियों ने तस्करी से जुड़े राज उजागर करते हुए बताया कि पाकिस्तानी तस्कर ने करीब 8 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए भारत में उनसे संपर्क स्थापित किया था। इसके बाद पाकिस्तानी तस्कर ने उन्हें तस्करी के लिए पैसों का लालच दिया। उन्होंने ड्रोन के जरिए सीमा पार से हेरोइन के पैकेटों की 5 खेप बरामद की हैं। तीनों को 15-15 हजार रुपये मिले।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here