Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Nov, 2023 01:17 PM

दिलकुशा मार्कीट में रवि ज्वैलर्स में दिन-दिहाड़े हुई लूट मात्र एक ड्रामा था। उसका मालिक ही झूठी कहानी को रचने वाला निकला है।
जालंधर (वरुण): दिलकुशा मार्कीट में रवि ज्वैलर्स में दिन दिहाड़े हुई लूट मात्र एक ड्रामा था। उसका मालिक ही झूठी कहानी को रचने वाला निकला है। पंजाब केसरी ने पहले से ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि यह मामला संदिग्ध है क्योंकि सी.सी.टी.वी. कैमरों में कोई भी शोरूम के अंदर घुसता नजर ही नहीं आया।
वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने इस मामले को ट्रेस करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थी। एंटी नार्कोटिक्स सेल के इंचार्ज अशोक कुमार शर्मा ने जब जांच शुरू की तो रवि ज्वैलर्स को फोकस कर रहे आसपास के कई सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली गई। शिकायतकर्त्ता द्वारा शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे का समय बताया गया था लेकिन समय बदल-बदल कर कैमरे चैक करने पर भी रवि ज्वैलर्स में कोई भी संदिग्ध व्यक्कि एंट्री लेता नहीं दिखाई दिया। देर रात यह तय हो गया था कि मामला संदिग्ध है। शनिवार सुबह ही एंटी नार्कोटिक्स सेल ने शिकायकर्त्ता को बुला लिया। उससे काफी पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को उलझाता रहा परंतु दबाव ज्यादा डालने पर उसने माना कि वह खुद डिप्रैशन में हैं और गलती से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर बैठा। उसने माना कि उनके शोरूम में कोई भी लूट नहीं हुई।
पुलिस ने शिकायतकर्त्ता ज्वैलर की मानसिक हालत को देखते हुए उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ज्वैलर ने जो 5 सोने की चेन लुटेरों द्वारा ले जाने की बात कही थी वह उसने अपने पास रख ली थी। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इतनी बड़ी वारदात होना संभव नहीं थी क्योंकि आसपास पुलिस के नाके लगे रहते हैं जबकि ज्वैलर ने यह भी कहा था कि लुटेरे बिना नकाब के थे।
उन्होंने कहा कि इस झूठी अफवाह के कारण लोग दहशत में आ गए थे लेकिन उनकी टीमों ने जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने ला दी। सी.पी. चहल ने इस बात की भी पुष्टि की है कि पुलिस को गलत सूचना देने वाले ज्वैलर ने खुद ही शोरूम के सी.सी.टी.वी. कैमरों से छेड़खानी की थी। बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ बजे रवि ज्वैलर्स में गन प्वाइंट पर लूट होने की सूचना ने पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूला दिए थे। आनन फानन में मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे थे।
ज्वैलरर्स सिक्योरिटी गार्ड रखें, सी.सी.टी.वी. कैमरे भी सही होना सुनिश्चत करें: पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि शहर में जितने भी ज्वैलर हैं वह अपने अपने शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड जरूर रखें। इसके अलावा शोरूम के अंदर व बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की हिदायत दी। जिन ज्वैलर्स के यहां पहले से ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हैं वह समय समय पर कैमरे चैक करवाते रहें और इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके शोरूम के सभी सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक तरीके से काम कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here