Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2022 04:14 PM

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जगमीत सिंह बराड़ को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जगमीत सिंह बराड़ को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी व पंथक एकता के लिए काम करते रहेंगे, वह सिर्फ अकाली दल के कार्यकर्ता की तरफ काम करेंगे उन्हों किसी भी पद की कोई जरूरत नहीं है।
आपको बता दें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जगमीत सिंह बराड़ ने मुलाकात करके अकाली दल के सारे पदों से इस्तीफा देने का मांग पत्र दिया था। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और पंथक एकता के लिए काम करते रहेंगे। अकाली दल के आम वर्कर की तरह काम करेंगे, उन्हें किसी पद की जरूरत नहीं है।
अनुशासन कमेटी द्वारा तलब किए जाने पर उन्होंने कहा कि अपना लिखित जवाब पार्टी को भेज दिया है। उनके खिलाफ झूठे प्रचार की साजिश की जा रही है। आने वाले समय में वह लगातार शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इकट्ठा करने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here