Edited By Vatika,Updated: 30 Sep, 2023 12:15 PM

मंगलवार को कोर्ट ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक विजिलेंस मनप्रीत बादल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
सूत्रों अनुसार मनप्रीत बादल दिल्ली में छिपे हो सकते है, जिसके तहत अब विजिलेंस द्वारा रेड मारने की तैयारी की जा रही है। पता चला है कि मनप्रीत दिल्ली में किसी सियासी नेता के घर हो सकते है। बता दें कि कल विजिलेंस द्वारा मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी को लेकर उनके चंडीगढ़ स्थित रिहायश में छापेमारी की गई थी।
आपको बता दें कि बठिंडा में संपत्ति खरीद में अनियमितता के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।