Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jul, 2025 05:30 PM

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
जालंधर: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। अब ताजा मामला शहर के लक्ष्मीपुरा इलाके से सामने आया है, जहां पर चोरों ने एक घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा को देर रात बड़ी ही आसानी से चोरी कर लिया। इस घटना का वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
15 जुलाई की देर रात की है घटना
जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 जुलाई की रात की बताई जा रही है। लक्ष्मीपुरा इलाके के निवासी अपने घर के बाहर रोज की तरह अपना ई-रिक्शा खड़ा कर सोने चले गए थे। लेकिन देर रात चोरों की नजर उस ई-रिक्शा पर पड़ गई। CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लुटेरे ई-रिक्शा लेकर फरार हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। पहले चोरी केवल बंद पड़े घरों में होती थी, लेकिन अब चोर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों और सामान तक को निशाना बना रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई हो। फिलहाल मामले की जांच जारी है।