Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Sep, 2023 11:21 PM

पंजाब की जेलों की चारदीवारी को सुधार घर के नाम पर इन दिनों बड़े प्रश्रचिन्ह लग रहे हैं।
लुधियाना (स्याल): पंजाब की जेलों की चारदीवारी को सुधार घर के नाम पर इन दिनों बड़े प्रश्रचिन्ह लग रहे हैं। जिस जेल में जाने से बंदियों को डर होना चाहिए। वहां इन दिनों नशा इस कद्र बढऩे की सूचना है, जिससे हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इसका खुलासा वायरल हो रही एक वीडियों में दिख रहा है, जो मानसा जेल की बताई जा रही है।
जमानत पर बाहर आये एक युवक ने मीडिया कर्मी को दिये एक इंटरव्यू में ऐसे खुलासे किये हैं।कि पंजाब की जेलों के प्रबंधों को शक की नजर से देखा जा सकता है। इस वायरल हुई वीडियो में चल रही इंटरव्यू के दौरान बंदी ने आरोप लगाया कि पंजाब की जेलों में इन दिनों नशा भारी कीमतों पर बिक रहा है। जिसे जेल में ही कथित रूप से माफिया किस्म के लोग फैला रहे हैं। और दोगुनी तिगुनी कीमत पर जेलों में हर तरह का नशा बेचा जा रहा है। मामूली नशा जिसमें बीड़ी सिगरेट व जर्दा आदि भी दो गुना रेटों पर ही मिल रहा है। बंदी ने वीडियो में दावा किया कि इसके लिए जेलों की सुरक्षा के लिए गार्द में से भी कुछ कर्मी कथित रूप से इस सारे गोरखंधधे को देखकर आंखे मूंदे हुए हैं। जबकि जेलों में नशों के फैलाव का सरकार बदलने के बाद भी रोक नहीं लगी है, बल्कि यह दो कदम आगे बढ़ी है।
चर्चा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेल का मंत्रालय अपने अधीन कर लिया था, लेकिन शायद इन दिनों उनके पास इतना भी समय नहीं बचा कि वह एक बार जेलों का औचक दौरा कर ऐसे गोरखधंधे पर रोक लगा दें। उक्त वायरल हो रही वीडियो पर अगर विश्वास कर लिया जाए, तो इस बंदी ने तो यह भी आरोप लगा दिया कि कुछ नशा करने वाले अन्य बंदी गूगल पे के जरिये बाहर किसी को पैसा देते हैं। तो उन्हें बैरकों में नशा मिल जाता है। ऐसे में अगर सरकार के पास इतना समय भी नहीं कि वह जेलों पर ध्यान दे ले तो वो पंजाब के अन्य विभागों में सब काम ठीकठाक करवाने के कैसे दावे कर सकती है।