Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2023 01:01 PM

जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के नजदीक इंडस्ट्री से गैस लीक हुई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर डिप्टी कमिश्नर पहुंचे हुए है।
पंजाब डेस्कः लुधियाना गैस लीक कांड के बाद अब नंगल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक प्राईवेट स्कूल नजदीक इंडस्ट्री से गैस लीक होने पर 20 बच्चों, अध्यापक इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के नजदीक बने प्राइवेट स्कूल में अचानक बच्चों व अध्यापकों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद फैक्ट्री से अचानक गैस लीक हो गई, जिस कारण उक्त लोग इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में बच्चों और अध्यापकों को तुरंत नंगल के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर डिप्टी कमिश्नर पहुंचे हुए है। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है, जिसके बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है।