Edited By Urmila,Updated: 14 Jul, 2025 10:38 AM

पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब के तरनतारन रोड स्थित चब्बा गांव में गौवंश काटने वाला कारखाना पकड़े जाने का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।
अमृतसर (नीरज): पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब के तरनतारन रोड स्थित चब्बा गांव में गौवंश काटने वाला कारखाना पकड़े जाने का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है, लेकिन इस मामले की एक कड़ी रेलवे स्टेशन के टैक्स माफिया से भी मिलती है। जानकारी के अनुसार 4 मई 2025 के दिन वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की तरफ से 1296 किलो गौमास पकड़ा गया था जिसको अत्याधुनिक तरीके से बड़े-बड़े पैकेटों में बंद किया गया था। यह गौमास अमृतसर से सैंट्रल मुंबई भेजा जाना था, लेकिन वड़ोदरा में पकड़ा गया शुरुआती जांच में सामने आया कि अमृतसर से यह गौमास भेजा गया था, किसी विजय सिंह नाम के व्यक्ति के नाम पर चिकन बताकर बुकिंग करवाई गई थी, यह विजय सिंह कौन है और क्या काम करता है, के बारे में अभी रहस्य बना हुआ है, क्योंकि चाहे पुलिस हो या फिर रेलवे या फिर अन्य सुरक्षा एजैंसी किसी ने भी विजय सिंह तक पहुंचने की कोशिश नहीं की और टैक्स माफिया के साथ मिलीभगत करके जांच को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यदि समय रहते तब जाली विजय सिंह को पकड़ा जाता तो शायद गौवंश काटने वाली फैक्टरी का, तब ही पता चल जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
1296 किलो वजनी पार्सल बुक कराने के लिए कोई स्टेशन नहीं आता
रेलवे स्टेशन पर सरगर्म टैक्स माफिया की बात करें तो सबको पता है कि टैक्स माफिया गैंग के सदस्य होम डिलीवरी करते हैं और पार्टी की तरफ से बुक किया जाने वाला सामान भी घर से ही उठाते हैं। ऐसे में 1296 किलो वजनी पार्सल बुक कराने के लिए गौमास बुक कराने वाले तथाकथित विजय सिंह को स्टेशन पर जाने की जरुरत नहीं थी, बल्कि टैक्स माफिया के ही किसी न किसी मैंबर ने इतना वजनी गौमास जिसको चिकन होने का दावा किया गया, संबंधित व्यक्ति के घर या फिर किसी अन्य ठिकाने से उठाया था, ऐसे में यदि टैक्स माफिया गैंग के उस सदस्य, जिसने चिकन के नाम पर गौमास बुक किया था, उसको गिरफ्तार कर लिया जाए तो बड़े खुलासे हो सकते हैं।
सी.जी.एस.टी. व एन.सी.बी. ने लिया कड़ा संज्ञान
रेलवे स्टेशन के टैक्स माफिया के बारे में (सीजीएसटी) सैंट्रल गुंडस एंड सर्विस टैक्स और एनसीबी की तरफ से भी कड़ा संज्ञान लिया गया है। अमृतसर जैसी पवित्र नगरी से 1296 किलो वजन का गौमास भेजने का मामला सामने आने के बाद दोनो ही विभाग सरगर्म हो गए हैं। ऐसे में जांच एजैंसियां उस जाली विजय सिंह की तलाश में कार्रवाई शुरू कर सकती हैं, जिसने गौमास बुक करवाया था, हालांकि यह भी स्पष्ट है कि विजय सिंह नाम ही नकली हो, लेकिन जिस टैक्स माफिया गैंग के मैंबर ने चिकन के नाम पर गौमास बुक करवाया वह सबकुछ उगल सकता है, क्योंकि जब सुरक्षा एजैंसियां अपने तरीके से पूछताछ करती हैं तो बड़े बड़े बदमाश भी अपना मुंह खोल देते हैं।
इतने महीनों से चलती रहा स्लाटर हाऊस किसी को भनक नहीं लगी
चब्बा में गौवंश काटने वाला स्लाटर हाऊस पिछले कई महीनों से चल रहा था, लेकिन हैरानी वाली बात है कि इसकी भनक आस-पास के रहने वाले लोगों को पता नहीं लगी, यह भी किसी को हजम नहीं हो रहा है। हिन्दू संगठनों की जागरुकता से स्लाटर हाऊस का पता चला और पुलिस तक को भी इसकी भनक नहीं थी।
जिला प्रशासन भी करेगा जांच
चब्बा में स्लाटर हाऊस पकड़े जाने के मामले में जिला प्रशासन भी अपनी कार्रवाई शुरु कर सकता है इस मामले की वड़ोदरा में पकड़े गए 1296 किलो गौमास की कौन-सी कड़ियां जुड़ती हैं, इसकी भी जांच शुरू हो सकती है।
गौ मांस बेचने वाली फैक्टरी से बरामद 16 क्विंटल से अधिक मांस व हड्डियां हिंदू रीति-रिवाज से दफनाईं

तरनतारन रोड स्थित गायों की हत्या कर मांस बेचने वाली एक फैक्टरी से बरामद 16 क्विंटल से ज़्यादा मांस और हड्डियों को हिंदू संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय गोपाल लाली ने हिंदू रीति-रिवाज़ों के अनुसार चाटीविंड के नजदीक खाली जगह पर दफना दिया। इसके अलावा मृतक गायों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। लाली ने एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 72 घंटों के अंदर फैक्टरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पंजाब के सभी हिंदू संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here