Edited By Urmila,Updated: 02 Oct, 2024 01:30 PM
हाल ही में अड्डा शाहाबाद के पास हुए बस हादसे में घायल महिला की मौत होने का अति दु:खदायक समाचार प्राप्त हुआ है।
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी) : हाल ही में अड्डा शाहाबाद के पास हुए बस हादसे में घायल महिला की मौत होने का अति दु:खदायक समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक निजी कंपनी की बस बटाला से कादियां की ओर जा रही थी। जब यह अड्डा शाहाबद के पास पहुंची तो अचानक आगे आ गए एक स्कूटरी सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे बस स्टॉप से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की उसी दिन मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि करीब दो दर्जन के अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार हेतु सिवल अस्पताल बटाला में पहुंचाया गया था, जहां से कुछ की हालत नाजुक होने पर उन्हें अमृतसर के लिए रैफर कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार घायल यात्रियों में सुखपाल कौर पत्नी कुलजीत सिंह निवासी मोहल्ला धर्मपुरा कादियां, भी शामिल थीं, जो सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स धर्मपुरा कॉलोनी बटाला में बतौर अध्यापिका कार्यरत थी और स्कूल की छुट्टी के बाद उक्त बस में सवार होकर अपने घर कादियां जा रही थी, भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी तथा इसका इलाज अमृतसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां घावों की ताब न सहते हुए सुखपाल कौर की भी मौत हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here