Edited By Vatika,Updated: 19 Mar, 2022 03:21 PM

पठानकोट के बुंगल बधानी नजदीक स्थित द वाइट मेडीकल कॉलेज में गत रात आक्सीजन सिलैंडर
पठानकोट (धर्मेंद्र): पठानकोट के बुंगल बधानी नजदीक स्थित द वाइट मेडीकल कॉलेज में गत रात आक्सीजन सिलैंडर के अचानक ब्लास्ट होने की सूचना मिली है। इस हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि अस्पताल के साथ लगतीं इमारतों की खिड़कियों के सभी शीशे टूट गए।
जानकारी के अनुसार गत रात मैडीकल कालेज में एक नौजवान आक्सीजन सिलैंडर लगा रहा था, जो अचानक फट गया। इस हादसे में उक्त नौजवान की मौके पर मौत हो गई। धमाके की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी।

वहीं घटना में ज़ख़्मी हुए मरीज़ों को दूसरी इमारत में भेज दिया गया। घटना स्थान पर पहुंचे ए.सी.पी शुभ्भम अग्रवाल ने कहा कि यह धमाका आक्सीजन सिलैंडर लगाते समय हुआ है। इस मामले की उनकी तरफ से जांच की जा रही है। इस हादसे का मुख्य कारण क्या था, के बारे एक्सपर्ट जांच करके बताएंगे।
