बैंक डकैती मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व CM चन्नी का करीबी निकला मास्टरमाइंड

Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Nov, 2022 05:03 PM

bank robbery case former cm channi s closed one is mastermind

एस.एस.पी. डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि 10 नवंबर को 2 अज्ञात व्यक्ति मास्क पहने भारतीय स्टेट बैंक शाखा संघोल में घुसे।

फतेहगढ़ साहिब: जिला पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब के कस्बे संघोल में हुई बैंक डकैती मामले को सुलझाने का दावा करते हुए लूट के जिम्मेदार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डकैती की इस घटना का मास्टरमाइंड कथित सरपंच अमनदीप सिंह के खिलाफ उक्त के इलावा अनेकों मामले दर्ज थे। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हस्तक्षेप के बाद सरपंच के खिलाफ कथित तौर पर दर्ज सारे मामले रद्द कर दिए। 

एस.एस.पी. डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि 10 नवंबर को 2 अज्ञात व्यक्ति मास्क पहने भारतीय स्टेट बैंक शाखा संघोल में घुसे। उन्होंने पहले बैंक के सुरक्षाकर्मी हरजीत सिंह के साथ मारपीट की। इसके बाद उसकी राइफल छीन कर बैंक से करीब 4 लाख 50 हजार रुपये और सुरक्षाकर्मी की एक 12 बोर की बंदूक और उसका मोबाइल फोन लूट कर ले गए। इसके आधार पर बैंक के डिप्टी मैनेजर जंग सिंह के बयान पर उक्त मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि लूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं।

एस.एस.पी. डॉ. ग्रेवाल ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की गई। इस दौरान टेक्निकल टीम की मदद और जांच के बाद 12 नवंबर को कथित आरोपी व मौजूदा सरपंच अमनदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव हफिजाबाद और जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सू पुत्र प्रगट सिंह निवासी गांव कतलौर दोनों थाना चमकौर साहिब (रूपनगर) को मामले में कथित आरोपियों के रूप में नामजद किया गया। इसके बाद जांच टीम ने मामले की जांच करते हुए कथित आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सू को गिरफ्तार कर उससे घटना में इस्तेमाल की गई दो नकली पिस्तौल, बैंक से लूटी रकम में से 60 हजार रुपए और 12 बोर के 2 जिंदा रौंद बरामद किए।

उन्होंने आगे बताया कि कथित आरोपी जस्सू ने पूछताछ दौरान बताया कि एक और कथित आरोपी बलवीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र साधु सिंह निवासी हफिजाबाद के मामले में शामिल होने के बारे में बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार करके उसके पास से टोयोटा गलांजा कार पीबी-71ए-8070 बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि जब मामले में कथित नामजद आरोपी सरपंच अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए जब उसके घर रेड की गई तो वह घर में नहीं था। इस रेड दौरान पुलिस ने तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान मौका-ए-वारदात में पहनी गई उसकी लोयर की जेब में से 65000 की नकदी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी सरपंच गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं ​​जस्सू और ​​बीरा को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है और पुलिस रिमांड प्राप्त हासिल करके उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। सरपंच अमनदीप सिंह के खिलाफ थाना चमकौर साहिब में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!