Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Jan, 2025 11:28 PM
हाईटैक नाके पर संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में तैनात ए.एस.आई. को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल करने वाले कार सवार 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है।
नवांशहर/काठगढ़ (त्रिपाठी/राजेश): हाईटैक नाके पर संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में तैनात ए.एस.आई. को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल करने वाले कार सवार 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है।
ए.एस.आई. कमलजीत ने बताया कि आंसरों थाना काठगढ़ की पुलिस नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। नाके पर तैनात ए.एस.आई. धनवंत सिंह ने रूपनगर की तरफ से आई सफेद रंग की जेन कार नंबर (पी.बी.10 ए.डब्ल्यू. 5000) को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने तेज रफ्तार के साथ कार बैरीकेड में मार दी। इसके बाद चालक ने बैरीकेड के साथ खड़े ए.एस.आई. को भी टक्कर मार दी जिससे ए.एस.आई. गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरबखश सिंह ने बताया कि थाना काठगढ़ की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान जसकरण कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी डुघाम, जगजीत कुमार उर्फ जस्सी पुत्र राजकुमार निवासी गढशंकर, जसनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र गुरमेल सिंह निवासी डुघाम, संजीव कुमार पुत्र राम किशन निवासी गढ़शंकर तथा बलजीत कुमार पुत्र परगन राम निवासी गढशंकर के तौर पर हुई है।