Edited By Vatika,Updated: 01 Aug, 2023 03:01 PM

यूनियन के अध्यक्ष सूरज भाटिया द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
पटियालाः पटियाला नगर निगम के बाहर पहुंचकर अनारदाना इलेक्टोरल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष सूरज भाटिया द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार दुकानदार सूरज भाटिया ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी जसपाल सिंह पर परेशान करने के आरोप लगाए है। सोशल मीडिया पर लाइव होकर उसने नगर निगम के दफ्तर में जहर निगल लिया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित का आरोप है कि नगर निगम की ओर से मुझे निजी तौर पर परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है जिसके बाद मुझे यह बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।