Edited By Kalash,Updated: 13 May, 2024 12:32 PM

कपूरथला माडर्न जेल के अस्पताल में टी.वी. वार्ड में तैनात निगरान कैदी पर 2 हवालातियों ने लोहे की नुकीली चीज से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया
कपूरथला : कपूरथला माडर्न जेल के अस्पताल में टी.वी. वार्ड में तैनात निगरान कैदी पर 2 हवालातियों ने लोहे की नुकीली चीज से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी हवालातियों को आग जलाने से रोकने पर उनकी ओर से हमला किया गया। इसकी पुष्टि सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह ने करते हुए बताया कि घायल कैदी को सिविल अस्पताल में उपचार के बाद वापस जेल भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलवंत सिंह ने बताया कि घायल निगरान कैदी के बयान पर थाना कोतवाली में दोनों हवालातियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अजय कुमार वासी न्यू अरमान नगर थाना रामा मंडी जालंधर ने कोतवाली पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह माडर्न जेल कपूरथला में 10 साल की सजा काट रहा है। उसे जेल विभाग की ओर से अस्पताल में बतौर निगरान अस्पताल टी.वी. वार्ड में तैनात किया हुआ है। 9 मई को लगभग 11 बजे विनोद कुमार व आरजू टी.वी. वार्ड में दाखिल हुए और दोनों ने वार्ड में आग जला दी, जिस पर उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों ने लोहे की नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया। उसके कंधे व कमर में वार कर गहरे जख्म कर दिए।
इस पर जेल विभाग ने उसे सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया और थाना कोतवाली की पुलिस ने निगरान हवालाती के बयान पर विनोद कुमार व आरजू के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों हवालाती माडर्न जेल में बंद हैं और घायल अजय कुमार को उपचार के बाद वापस जेल भेज दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here