Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2023 07:50 PM

अगर आप भी ए.टी.एम. से पैसे निकालते हैं तो पूरी सावधानी बरतें, वरना ऐसा न हो कि आप भी ठगी का शिकार हो जाएं।
लुधियाना : अगर आप भी ए.टी.एम. से पैसे निकालते हैं तो पूरी सावधानी बरतें, वरना ऐसा न हो कि आप भी ठगी का शिकार हो जाएं। दरअसल महानगर में समराला के पास स्थित सियाला गांव में एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग शिक्षिका से ए.टी.एम. से पैसे निकालने के दौरान ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि जब उक्त शिक्षिका अपने पति के साथ ए.टी.एम. पर अपना वेतन निकालने गई तो वहां मौजूद व्यक्ति ने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया व उनके जाने के बाद पेमेंट लिमिट खत्म होने के बाद उनके बैंक खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। घटना संबंधी वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। इतना ही नहीं ठग ने सुनार की दुकान में जाकर 67 हजार का सोना भी खरीदा। जब उनके बेटे के मोबाइल फोन पर पैसे निकालने का मैसेज आया तो बेटे ने तुरन्त अपने माता-पिता को इस बारे सूचित किया। इसके बाद पीड़ित जब सुनार की दुकान पहुंचे तो वहां पर सी.सी.टी.वी. में उक्त आरोपी को महिला ने पहचान लिया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।